Published on: 02 Nov 2025
आईजीयू में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन।
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी के यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर इंडियन नॉलेज सिस्टम (यू.सी.आई.के.एस.) द्वारा 'आधुनिक काल में भारतीय पारंपरिक ज्ञान की प्रासंगिकता' विषय पर एक विश्वविद्यालय स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यू.सी.आई.के.एस. के निदेशक डॉ. विपिन कुमार ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों को भारतीय पारंपरिक ज्ञान में छिपे हुए वैज्ञानिक तथ्यों एवं महत्व को जानने का अवसर मिलता है तथा यू.सी.आई.के.एस. इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी आयोजित करता रहेगा। प्रतियोगिता में हिंदी माध्यम से दीपिका कुमारी सुपुत्री श्री मदन लाल प्रथम स्थान पर रही, मीनाक्षी सुपुत्री श्री राजेंद्र सिंह द्वितीय स्थान पर एवं नरेश बाई सपुत्री श्री जिले सिंह तृतीय स्थान पर रही। वहीं अंग्रेजी माध्यम से प्रीति यादव सुपुत्री श्री सुरेंद्र सिंह प्रथम स्थान पर, तरुणा सुपुत्री श्री राकेश कुमार द्वितीय स्थान पर एवं योगिता सुपुत्री श्री मुकेश कुमार तृतीय स्थान पर रही। डा. विपिन कुमार ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी एवं कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस प्रतियोगिता को आयोजित करने की स्वीकृति प्रदान की। इस प्रतियोगिता को आयोजित करवाने में डॉ. नेहा यादव, डॉ. कृष्ण दत्त, डॉ. कमलेश नरवाना, डॉ. मंजू पूरी, डॉ. जागीर नगर, डॉ. सुनीता नागपाल के साथ-साथ भूगोल विभाग के शोध छात्रों पूजा, अमित एवं सुष्मिता का विशेष योगदान रहा।